IPL 2020, SRH vs KKR: David Warner ने जीता टॉस, Knight Riders को Batting का न्योता | Oneindia Sports

2020-10-18 35


Sunrisers Hyderabad will take on Kolkata Knight Riders in Match 35 of Indian Premier League 2020 at the Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi on Sunday. Both SRH and KKR lost their previous games and would be looking to return to winning ways. Despite their inconsistent performances, KKR find themselves in the top-half of the points table with eight points from eight games, while SRH are fifth on the eight-team table with just three wins to their name.

अबू धाबी के शेख ज़ायेद स्टेडियम में आईपीएल सीजन 13 के मैच नंबर 35 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने है। दिनेश कार्तिक के कप्तानी को छोड़ने के बाद वर्ल्ड कप विनर कप्तान इंग्लैंड के इयोन मोर्गन को टीम का नया कप्तान बनाया गया, लेकिन मॉर्गन की शुरुआत अच्छी नहीं रही, टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों आठ विकेट से हार मिली। इसलिए अब कोलकाता आज के मैच में हैदराबाद को हराने की पूरी कोशिश करेगी, इस मैच में सभी की नजरें मोर्गन की कप्तानी पर रहेंगी। कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन अभी तक 8 मैचों में 4 जीत और उतने ही हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर काबिज है तो वही 8 मैचों में 3 जीत और 5 हार के साथ सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में पांचवे पोजीशन पर मौजूद है लिहाज़ा आज का ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

#IPL2020 #SRHvsKKR #DavidWarner